गोरखपुर सोनौली हाईवे पर कार और टैंकर की जोरदार टक्कर 8 लोगो की मौत
गोरखपुर से सोनौली जा रही कार और टैंकर की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गयी ! जिसमे ड्राइवर समेत 8 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए! कार में सवार लोगो के किसी के हाथ ,किसी के सर, पैर कट कर दू जा गिरे ! बताया जाता है कि खलासी टैंकर चला रहा था और नशे में था ! हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया , लेकिन शाम को पुलिस ने देवपुर गांव से अरेस्ट कार उसे जेल भेज दिया !
गोरखपुर से सोनौली जा रही कार और टैंकर की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गयी ! जिसमे ड्राइवर समेत 8 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए! कार में सवार लोगो के किसी के हाथ ,किसी के सर, पैर कट कर दू जा गिरे ! बताया जाता है कि खलासी टैंकर चला रहा था और नशे में था ! हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया , लेकिन शाम को पुलिस ने देवपुर गांव से अरेस्ट कार उसे जेल भेज दिया !
No comments:
Post a Comment