कोल्हुई कस्बे में पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार से जा रही कार विद्युत पोल व ट्रक से टकराकर पलट गई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
बुधवार को दोपहर को करीब तीन बजे गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से एक आल्टो कार कोल्हुई कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर पोल से टकराने के बाद पलट गई। इस दौरान सामने से आ रही ट्रक में भी उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो महिलाओं व एक बच्चे समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। सभी मृतक व घायल सिद्धार्थनगर जिले के निवासी बताएं जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment