सऊदी अरब से लौट रहा मझौली गांव निवासी हैदर अली लखनऊ बस स्टेशन से लापता हो गया है। परिजनों ने नाका हिंडोला में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस छानबीन कर रही है। लेकिन करीब एक सप्ताह बाद भी हैदर का कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मझौली कैथवलिया पाठक निवासी हैदर अली सऊदी अरब कमाने गया था। उसने 21 मार्च को घर पर फोन से बताया कि शाम सात बजे सऊदी अरब से चलेगा। दूसरे दिन 22 मार्च को हैदर का फोन आया कि वह लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन पहुंच गया है। कुछ ही देर में घर के लिए रवाना होगा। अगले दिन हैदर दूसरे मोबाइल नंबर से फोन किया कि दो दिन बाद घर लौटेगा।
Dailyhunt news
No comments:
Post a Comment