पकौड़े बेचो !!
होगा यह मुल्क पर एहसान पकौड़े बेचो !
कहते है आज के सुल्तान पकौड़े बेचो !
डिग्रिया सर पर लिए बोझ बने हो सब पर!
खोलो फुटपाथ पर दूकान पकौड़े बेचो !
एक्टिंग तुम को कहा से आती है हम से बेहतर !
शाहरुख खान और सलमान पकौड़े बेचो !
पांच के पांच सौ शाह ने कर लिए जब से !
मुझ से कहते है मेरी जान पकौड़े बेचो !
नौकरी के दफ्तर के न चक्कर काटो ,
M A , B A की यही शान पकौड़े बेचो !
मुल्क वास्ते तुम लाओ विदेशी रूपया ,
जाके चीन और जापान अब पकौड़े बेचो !
मुल्क में एक यही GST फ्री है बिज़नेस
अब न लीडर बनो न डॉन पकोड़े बेचो !
देश के हिन्दू और मुस्लमान अब पकौड़े बेचो !
(मन्क़ूल)
No comments:
Post a Comment