सऊदी अरब के नागरिक पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा ख़ुश रहने वाले लोग हैं
संयुक्त राष्ट्र संघ में सऊदी अरब के राजदूत ने कहा है कि उनके देश को चुनावों की ज़रूरत नहीं है और इस देश के नागरिक अपनी सरकार के साथ पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा ख़ुश रहने वाले लोग हैं।
अब्दुल्लाह मुअल्लेमी ने अलजज़ीरा टीवी चैनल की वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले अपने साक्षात्कार में कहा कि यदि सीरिया मे चुनाव कराने की बात कही जा रही है तो इसका यह अर्थ नहीं है कि सऊदी अरब में भी चुनाव होना चाहिए।
मुअल्लेमी ने दावा किया कि यदि आज सऊदी अरब में जनमत संग्रह करा लिया जाए तो वर्तमान शासन व्यस्था को बहुत बड़े पैमाने पर समर्थन मिलेगा।
गत वर्ष दिसम्बर महीने में सऊदी अरब की शाही सरकार ने बहुत सीमित स्तर पर म्यूनिसिपिल चुनाव करवाए थे। चुने गए प्रतिनिधियों की एक सलाहकार असेंबली बनाई गई है जो क़ानूनों का प्रस्ताव दे सकती है। सऊदी अरब में राजनैतिक दल का गठन भी प्रतिबंधित है।
सऊदी अरब पर मानवाधिकार संस्थाएं तीखी टिप्पणी करती हैं कि इस देश में नागरिकों को अधिकारों से वंचित रखा गया है।
No comments:
Post a Comment