UP : ओवेसी ने खेला मास्टर स्ट्रोक , खट्टे होंगे विरोधी पार्टियों के दांत
वाराणसी. विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दांव-पेंच लगने शुरू हो चुके हैं। सपा-बसपा के बाद अब ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी एसी रणनीति अपनाई है कि है कि सपा, बसपा, भाजपा समेत सभी पार्टियों के दांत खट्टे हो जायेंगे।
दरअसल, एआईएमएमआईएम ने यूपी चुनाव के लिए सारी गुणा-गणित कर ली है। पार्टी का मानना है कि वह उन सीटों पर अधिक फोसक करेगी जहां मुस्लिम मतदाता जीत-हार को तय करेंगे। इसके लिए सीटों का ग्राफ भी तैयार कर लिया गया है। पार्टी अपने क्षेत्र में पकड़ रखने वाले हिंदू चेहरों को भी टिकट देगी, जिससे कि उसकी जीत सुनिश्चित हो सके। पार्टी का मानना है कि यूपी में दलित कार्ड के नाम पर सिर्फ धोखा हुआ है। ऐसे में पार्टी इसे प्रमुखता से उठाएगी।
आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत महुली ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 110 ऐसी सीट हैं, जहां मुस्लिम मतदाताओं की वोट प्रतिशत 30 से 39 प्रतिशत है। 44 सीट ऐसी हैं जहां ये वोट प्रतिशत बढ़कर 40 से 49 प्रतिशत तक पहुंच जाता है। 11 सीट ऐसी है जहां मुस्लिम मतदाता 50 से 65 प्रतिशत तक हैं। शौकत ने बताया कि पार्टी में टिकट का फैसला ओवैसी करेंगे, लेकिन पार्टी यूपी में अधिक से अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी। 50 से अधिक सीटों पर फार्म बंट गएशौकत महुली ने बताया कि पार्टी में टिकट लेने वालों की कतार लगी हुई है। 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता फार्म ले गए हैं। अब वे फार्म भरकर बॉयो़डाटा के साथ देंगे। शौकत ने बताया कि पार्टी अच्छे दलित चेहरों को मैदान में उतारेगी।
No comments:
Post a Comment