दादरी में मुजरिम को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दारोगा मुहम्मद अख्तर हुए शहीद.
नॉएडा: ग्रेटर नौएडा के दादरी में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया जिस में एक दारोगा की मौत हो गई है। बता दें कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए गई थी जहां उस पर अचानक हमला हो गया।मिडिया के अनुसार बदमाशों ने उन्हें पकड़ कर गोली मारी है। जिले के बड़े पुलिस अधिकारी और पुलिस बल भाडी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है!
शहीद दारोगा का नाम मोहम्मद अख्तर है और वह 11 जून 2014 से दादरी कोतवाली पर तैनात थे। मूलरूप से वह अलीगढ़ के रहने वाले थे। वह अपने पीछे एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गए हैं.
No comments:
Post a Comment