Tajawal

Saturday 16 April 2016

नरेन्द्र मोदी को लग सकता है झटका : गुजरात में 94% लोग हिन्दू धर्म छोड़ रहे है ..... पढ़े पूरी खबर!

नरेन्द्र मोदी को लग सकता है झटका : गुजरात में 94% लोग हिन्दू धर्म छोड़ रहे है नई दिल्ली : इस पोस्ट की हैडिंग सुनकर शायद आपको भी झटका लगा होगा लेकिन ऐसा नही है की गुजरात के सभी हिन्दुओं में 94 फीसदी लोग धर्म छोड़ रहे है। बल्कि यहाँ बताया गया है की पिछले 5 सालों में, गुजरात की सरकार को अलग अलग धर्मों से ऐसे 1,838 लोगों के आवेदन मिले जो अपना धर्म बदलना चाहते थे। और इसमें से1,735 आवेदन (94.4%) ऐसे लोगों के थे जिनका धर्म हिंदू था।



गुजरात के धर्मांतरण विरोधी कानून के अंतर्गत किसी भी शख्स को धर्म बदलने से पहले जिला अथॉरिटी की अनुमति की जरूरत होती है। राज्य सरकार ने इनमें से आधे लोगों के आवेदन स्वीकार नहीं किएसिर्फ 878 लोगों को ही धर्म बदलने की अनुमति दी गई।

1,735 हिंदुओं के अलावा57 मुस्लिम42 ईसाई और 4 पारसियों ने भी धर्म बदलने के लिए आवेदन दिया था। बुद्ध और सिख धर्म से किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिला। विशेषज्ञ मानते हैं कि कुछ आवेदन के पीछे शादी बड़ी वजह होती है।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुओं की तरफ से आए आवेदन राज्य में इस धर्म के अनुपात से थोड़े ज्यादा ही थे। यह आवेदन मुख्य रूप से सूरतराजकोटपोरबंदरअहमदाबादजामनगर और जूनागढ़ से थे। एक्सपर्ट मानते हैं कि प्रशासन सभी आवेदन का रिकॉर्ड नहीं रखता है।

गुजरात दलित संगठन के अध्यक्ष जयंत मनकंडिया कहते हैं, ‘अगर सरकार सिर्फ 1,735 आवेदनों के ही हिंदू धर्म के लोगों के होने की बात कर रही है तो साफ है कि प्रशासन से सभी आवेदन का रिकॉर्ड नहीं रखा है।

मनकंडिया ने आगे कहा कि अगर सही आंकड़े दिखाए जाते तो हिंदू धर्म के लोगों के आवेदन की संख्या लगभग 50 हजार रहती।

और उन्होंने जूनागढ़ में कुछ साल पहले हुए एक कार्यक्रम का हवाला दिया जिसमें दलित समुदाय के लगभग एक लाख लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली थी

No comments:

कोल्हुई कस्बे में पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार से जा रही कार विद्युत पोल व ट्रक से टकराकर पलट गई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

कोल्हुई कस्बे में पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार से जा रही कार विद्युत पोल व ट्रक से टकराकर पलट गई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर...