सोशल मीडिया-कार्टूनिस्ट्स की नजर में बजट- 'जेटली सर! कोणो बड़ा काम ना किए आप'
- dainikbhaskar.com
- Mar 01, 2016, 11:02 AM IST
सोमवार को जैसे ही अरुण जेटली ने बजट स्पीच शुरू की, सोशल मीडिया पर यूजर्स रिएक्शन देने में जुट गए। किसी ने इसे पीएम के एग्जाम से जोड़ा, तो किसी ने चीजें महंगी होने पर गवर्नमेंट को आड़े हाथ लिया। दालें अब महंगी नहीं होने के फाइनेंस मिनिस्टर के दावे पर यह मैसेज वायरल हुआ- ‘जेटली सर! दालें पहले से महंगी हैं, कह के कोणो बड़ा काम ना किए आप।’ मोदी बोले थे- मुझे भी परीक्षा देनी है...
- पीएम ने रविवार को 'मन की बात' प्रोग्राम में कहा था कि बजट के दिन मुझे भी परीक्षा देनी है।
- उन्होंने कहा था कि सवा सौ करोड़ देशवासी मेरी परीक्षा लेने वाले हैं। हम सब सफल हों, तो देश भी सफल होगा।
ट्विटर पर क्या आईं रिएक्शन्स?
- @उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस- सूट-बूट वाले लोगों के फायदों पर फोकस न करते हुए जेटली जी ने बड़ी चतुराई से विपक्ष का काम मुश्किल बना दिया है।
- @संजय निरुपम, कांग्रेस- वह व्यक्ति, जिसने कहा था ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, आज काली कमाई के लिए पाचन गोलियां खाने की सलाह दे रहा है।
- @संजय निरुपम, कांग्रेस- वह व्यक्ति, जिसने कहा था ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, आज काली कमाई के लिए पाचन गोलियां खाने की सलाह दे रहा है।
- @प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता - भाजपा के शासन में 'मनरेगा' को अब तक की सबसे ज्यादा राशि मिली, जबकि मोदीजी ने मनरेगा को बड़ी विफलता बताया था।
- @आनंद महिंद्रा, एमडी महिंद्रा समूह -करों और कारों पर हमारी भारी निराशाओं के बावजूद बाजार में खलबली मचने का कोई कारण नहीं दिखता।
फेसबुक पर भी आए मजेदार रिएक्शन
- @विशाल सारस्वत, कानपुर- जब तक जड़ पानी में है, तब तक फल की आस!
- @शिवम कुमार मिश्रा, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी- बजट में कार महंगी न होती तो 2-4 कारें लेने का मूड बन ही गया था।..ख़ैर अब क्या?
- @जय त्रिवेदी, राजस्थान- शेयर बाजार में 300 अंकों की गिरावट। मुझे तो सूत्रों से ये भी पता लगा है कि सरकार भी गिरने की तैयारी करके आई है।
- @जिद्दी दोहे- बेरोजगारी पर लंबी स्पीच देने वालों ने बजट में नई नौकरियों के बारे में कोई घोषणा नहीं की।
- @शिवम कुमार मिश्रा, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी- बजट में कार महंगी न होती तो 2-4 कारें लेने का मूड बन ही गया था।..ख़ैर अब क्या?
- @जय त्रिवेदी, राजस्थान- शेयर बाजार में 300 अंकों की गिरावट। मुझे तो सूत्रों से ये भी पता लगा है कि सरकार भी गिरने की तैयारी करके आई है।
- @जिद्दी दोहे- बेरोजगारी पर लंबी स्पीच देने वालों ने बजट में नई नौकरियों के बारे में कोई घोषणा नहीं की।
बजट से एक दिन पहले ही आने लगे थे फनी कमेंट
- बता दें कि बजट पेश होने से पहले रविवार से सोशल मीडिया पर फनी रिएक्शन आने लगे थे।
- यूजर्स ने खूब फनी रिएक्शन किए। इस वजह से रविवार देर रात तक #JumlaBudget टॉप ट्रेन्ड में रहा।
- सन्डे को सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बीजेपी गवर्नमेंट और दूसरे नेता रहे।
वॉट्सऐप पर ऐसे चले कमेंट्स
- अब महंगी नहीं होगी दालें - जेटली सर, दालें पहले से महंगी हैं, कह के कोणो बड़ा काम ना किए आप।
- एकदम बकवास बजट है, सब हमारी पुरानी योजनाओं को ही कॉपी किया है : कांग्रेस। मतलब कांग्रेस मान रही है कि उसकी योजनाएं बेकार थीं।
- सिंगल मदर की बजट पर प्रतिक्रिया: जिस तेजी से देश में चीजों की कीमतें बढ़ती हैं, हमारी तनख्वाह क्यों नहीं बढ़ती।
- एकदम बकवास बजट है, सब हमारी पुरानी योजनाओं को ही कॉपी किया है : कांग्रेस। मतलब कांग्रेस मान रही है कि उसकी योजनाएं बेकार थीं।
- सिंगल मदर की बजट पर प्रतिक्रिया: जिस तेजी से देश में चीजों की कीमतें बढ़ती हैं, हमारी तनख्वाह क्यों नहीं बढ़ती।
No comments:
Post a Comment