लव यू, लव यू करने से चारों ओर हो जाएगी तबाही: आसाराम.
जोधपुर नाबालिग के साथ यौन दुराचार के आरोप में फंसे आसाराम वेलेंटाइन डे मनाने के प्रचलन को सही नहीं मानते। सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) में गुरुवार को नियमित सुनवाई पर पेश होने आए आसाराम ने मीडियाकर्मियों के समक्ष कहा कि, वेलेंटाइन-डे के नाम से संस्कारो का हृास हो रहा है।
माता-पिता पूजन दिवस मनाया जाए। माता-पिता का पूजन करने से संस्कारो का विकास होगा। लव यू, लव यू करने से चारों ओर तबाही हो जाएगी, जबकि पूजन से संस्कारो का विकास होगा और संतान का कल्याण होगा
No comments:
Post a Comment