Tajawal

Friday, 12 February 2016

लव यू, लव यू करने से चारों ओर हो जाएगी तबाही: आसाराम.

जोधपुर नाबालिग के साथ यौन दुराचार के आरोप में फंसे आसाराम वेलेंटाइन डे मनाने के प्रचलन को सही नहीं मानते। सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) में गुरुवार को नियमित सुनवाई पर पेश होने आए आसाराम ने मीडियाकर्मियों के समक्ष कहा कि, वेलेंटाइन-डे के नाम से संस्कारो का हृास हो रहा है।
माता-पिता पूजन दिवस मनाया जाए। माता-पिता का पूजन करने से संस्कारो का विकास होगा। लव यू, लव यू करने से चारों ओर तबाही हो जाएगी, जबकि पूजन से संस्कारो का विकास होगा और संतान का कल्याण होगा

No comments:

कोल्हुई कस्बे में पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार से जा रही कार विद्युत पोल व ट्रक से टकराकर पलट गई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

कोल्हुई कस्बे में पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार से जा रही कार विद्युत पोल व ट्रक से टकराकर पलट गई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर...